आकाश कुमार, मेरठ। दिल्ली रोड पर मेट्रो प्लाजा में एसटीएफ की टीम ने एक फाइनेंस कंपनी पर छापेमारी कर वहां से करीब 60 लड़के और लड़कियों को अपनी हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोगों को ठगने का काम किया जा रहा था। पुलिस ने यहां से हिरासत में लिए गए लड़कों और लड़कियों को थाना रेलवे रोड लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह फाइनेंस कंपनी फराज उर्फ सन्नी नाम के व्यक्ति की बतायी जा रही है। पुलिस फिलहाल कंपनी के बारे में जानकारी कर रही है। छापेमारी की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है।