न्यूज 127.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने मंगलवार को ज्वालापुर के बाजारों में अतिक्रमण हटाने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई कि यदि उन्होंने फिर से अतिक्रमण किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के अंतर्गत कटहरा बाजार, जामा मस्जिद, सर्राफा बाजार, घास मंडी, कस्साबान सहित आसपास के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को अतिक्रमण न करने एवं यातायात सुचारू रखने के लिए जागरूक किया गया।
अभियान के दौरान बाज़ार क्षेत्र में लगे अवैध रेहड़ी-ठेलों, तथा दुकानों के सामने किए गए अनधिकृत अतिक्रमणों को हटाया गया। साथ ही संबंधित व्यक्तियों को चेतावनी दी गई कि यदि पुनः अतिक्रमण किया गया, तो उनके विरुद्ध कठोर चालान एवं कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ज्वालापुर में पुलिस ने बाजार में अतिक्रमण के विरुद्ध चलाया अभियान



