नवीन चौहान
हरिद्वार में अवैध खनन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी लक्सर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में अवैध खनन की रोकथाम हेतु चौकी भिक्कमपुर में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन करते हुए जेसीबी और डम्फर पकड़ा।
टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की भोगपुर क्षेत्र में स्तिथ विजयलक्ष्मी स्टोन क्रेशर के निकट बाणगंगा से जेसीबी से अवैध खनन किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना में भिक्कमपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए गन्ने के खेतों के रास्ते से होते हुए विजयलक्ष्मी स्टोन क्रेशर के निकट पहुचे जहां क्रेशर की टूटी दीवार के बाहर बाणगंगा नदी में एक महिंद्रा जेसीबी एक डम्फर अवैध खनन करता दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा एकदम दबिश दी तो चालको द्वारा अपनी जेसीबी व डम्फर को विजयलक्ष्मी स्टोन क्रेशर की टूटी दीवार से क्रेशर के अंदर भगा ले गए। जिन्हें पकड़ कर खनन करने संबन्धी अनुमति तलब की तो दिखाने में क़ासिर रहे। मौके पर उक्त जेसीबी एवं डम्फर को अवैध खनन में सीज किया गया । अवैध खनन की रिपोर्ट अकब से प्रेषित की जाएगी।
चैकिंग के दौरान रामपुर रायघाटी से एक अदद डम्फर जिसमे रेत भरा है तथा एक ट्रेक्टर ट्रॉली को जिसमे रोड़ी भरी है कोई बिल चालक के पास मौजूद नही होने के कारण उक्त डम्फर व ट्रेक्टर ट्रॉली को अवैध खनन में सीज किया गया
पुलिस ने स्टोन क्रेशर के पास अवैध खनन कर रही जेसीबी और डम्फर पकड़ा



