पुलिस पर महिलाओं ने किया हमला, वर्दी फाड़ी, चौकी में तोड़फोड़




Listen to this article

मेरठ। थाना इंचौली क्षेत्र के लावड कसबे में बुधवार की देर रात हंगामा हो गया। यह हंगामा उस वक्त हुआ जब पुलिस ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए उसके घर से उठाया। पुलिस की इस कार्रवाई का घर की महिलाओं ने विरोध कर दिया। महिलाओं ने पुलिस चौकी में घुसकर तोड़फोड़ की और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर उनकी वर्दी भी फाड़ दी। हमलें में एसओ इंचौली, चौकी इंचार्ज व महिला कांस्टेबल घायल हो गईं।
जानकारी के अनुसार इंचौली थानाक्षेत्र के लावड़ कसबा निवासी पशु व्यापारी असलम भाटी पर आरोप है कि उसने एक महिला का पशु खरीद लिया लेकिन उसके पैसे नहीं दिये। महिला की शिकायत पर लावड़ चौकी पुलिस आरोपी असलम के घर गई और उसे पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर चलने लगी। यह देख असलम के परिवार की महिलाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया। जानकारी मिलने पर एसओ इंचौली वरुण शर्मा, चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार पहुंचे तो महिलाओं और भीड़ ने उन पर भी हमला बोल दिया। बाद में एसपी देहात, एसपी सिटी, एसपी क्राइम समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद पुलिस ने जाम लगा रही लोगों की भीड़ पर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड दिया। तनाव को देखते हुए कसबे में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।