नगर कोतवाली पुलिस की शराब तस्करों पर जबरदस्त छापेमारी, महिला समेत चार अरेस्ट




Listen to this article

गगन नामदेव
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देशों पर नगर कोतवाली पुलिस ने शराब तस्करों पर जबरदस्त कार्रवाई करते हुए महिला समेत चार तस्करों को दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से बरामद शराब को सीज कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस बल को निर्देशित किया हुआ है। उनके निर्देशों का पालन करते हुए समस्त चौकी प्रभारी शराब तस्करों पर शिकंजा कस रहे है। आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रहे है। पुलिस टीम ने अलग—अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर चार आरोपियों को अरेस्ट किया है।

गिरफ्तार आरोपीगण
पूजा पत्नी मुस्तफा निवासी झुग्गी झोपड़ी लालजीवाला, 24 पव्वे देशी शराब
ज्ञानी पुत्र मुक्ती निवासी रानीगली भूपतवाला को 22 पव्वे देशी शराब
गौरव कुमार पुत्र शक्ति सिंह​ निवासी रानीगली को 28 पव्वे देशी शराब
बिटटु पुत्र नन्ने निवासी ठोकर नंबर 10, झुग्गी झोपड़ी, रोड़ीबेलवाला को 24 पव्वे देशी शराब
आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम
उप निरीक्षक दिलबर सिंह कंडारी,हेड़ कांस्टेबल कांता प्रसाद, कांस्टेबल जितेंद्र,सतेंद्र,दीपक डबराल,बलवंत,प्रदीप, राजवीर,अरविंद और आनंद