मेरठ। उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों को घर में पनाह देन और बाद में आर्थिक और भागने में मदद करने के मामले में अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के घर पर प्रयागराज पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। प्रयागराज पुलिस शुक्रवार को मेरठ पहुंची और आयशा नूरी के घर पर कुर्की से पहले 82 का नोटिस चस्पा किया।
पुलिस का कहना है कि यदि आयशा नूरी सरेंडर नहीं करती है तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। बतादें इस मामले में पुलिस ने अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आयशा और उसके घर वालों पर आरोप है कि उन्होंने न केवल उमेश पाल के हत्यारों को घर में पनाह दी बल्कि उनकी आर्थिक मदद भी की। असद भी इनके घर आया था। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें शूटर गुड्डू मुस्लिम दिखायी दे रहा था। इस मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद से ही आयशा नूरी फरार चल रही है।
- हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के बुलडोजर ने अवैध प्लॉटिंग की ध्वस्त
- सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर में कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा अर्चना
- CM पुष्कर सिंह धामी ने किया दक्षेश्वर महादेव का दुग्धाभिषेक, दिव्य और भव्य कुंभ की कामना
- कोर्ट के आदेश पर चार वांरटियों को किया गिरफ्तार
- बाइक से कर रहा था मादक पदार्थ की तस्करी, पुलिस ने दबोचा



