करन के कातिलों तक पहुंची पुलिस, जल्द करेगी खुलासा




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार में हाथी पुल के पास हुई करन उर्फ कन्नू की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की जानकारी सामने आयी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस घटना के चंद घंटों में ही कातिलों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की है। जल्द ही कातिलों की गिरफ्तारी के बाद घटना का खुलासा किया जाएगा।
एससएसपी अजय सिंह ने बताया कि करन की हत्या करने वाले अभियुक्तों की पहचान हो गई है। अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार इनकी संख्या तीन थी। ये सभी रात में घूम रहे थे। इसी दौरान यह वारदात हुई। एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद प्रेसवार्ता की जाएगी जिसमें करन हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।