न्यूज 127.
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद में बाहरी लोगों के सत्यापन के लिए अभियान जारी है। हरिद्वार पुलिस दिन निकलते ही बस्तियों में पहुंच गई और लोगों के सत्यापन की कार्रवाई शुरू कर दी।

बतादें नगर कोतवाली क्षेत्र में एक बंग्लादेशी महिला के अवैध रूप से भारत में आने और यहां रहने का मामला सामने आया था। जिसके बाद सत्यापन अभियान को और तेज करने के निर्देश दिये गए हैं।

हरिद्वार पुलिस का सत्यापन अभियान सार्थक परिणाम भी सामने ला रहा है। SSP हरिद्वार के निर्देश पर ज़िले भर में रविवार की सुबह से चलाया सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस फड़, रेहडी, किरायेदारों का वेरिफ़िकेशन कर रही है।

आम नागरिकों से भी पुलिस की अपील है कि वह किरायेदार व कामगार का शत प्रतिशत सत्यापन करायें। अभियान की जिम्मेदारी SP सिटी व SP देहात को सौंपी गई है। अभिसूचना इकाई भी संदिग्धों की निगरानी कर रही है।