पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चोरी की एक घटना का रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर ही खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इस घटना में एक विधि विरुद्ध किशोर भी शामिल था, उसके खिलाफ भी विधि अनुसार कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 31/08/2023 को आयुषी सिखौला पत्नी मयंक गौतम निवासी पुरानी अनाज मंडी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित शिकायत पर अज्ञात चोरों द्वारा वादिया की दुकान के गल्ले से पैसे चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा मुकदमा अपराध संख्या 653/2023 धारा 380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। विवेचना प्रभारी चौकी बाजार संदीपा भंडारी द्वारा की जा रही है।

घटना का तत्काल अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा के निर्देशन में उप निरीक्षक संन्दीपा भंडारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।गठित टीम द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर/कड़ी सुराग रसी पता राशि/ मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय कर उक्त के क्रम में दिनांक 31/08/2033 को 01अभियुक्त को व 01 विधि विरुद्ध किशोर को कावड सेवा समिति नहर पटरी पार्क से मय चोरी किए गए पैसों के साथ गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्त/विधि विरुद्ध किशोर को हस्व कायदा आज ही मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

नाम गिरफ्तार अभियुक्त
1-राजन उर्फ कलुआ पुत्र श्रवण निवासी बाल्मीकि बस्ती बकरा मार्केट के पास ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
2-विधि विरुद्ध किशोर

बरामदगी
नगद 23190/रूपये बरामद

पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक संदीपा भंडारी
2-का01427 रवि चौहान
3-का01360 नरेंद्र राणा
4-का044 सुनील दत्त शर्मा
5-का0861 संदीप सिंह