पुलिस से बचकर भागा पंजाब,फिर गुजरात अब चैन्नई, गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान
करीब सात सालों से पुलिस को चकमा देकर पंजाब, गुजरात में छिपकर बैठे आरोपी को पुलिस पकड़ने पहुंची तो उसने चैन्नई के लिए उड़ान भरी। लेकिन भगवानपुर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया। आरोपी धोखाधड़ी के मुकदमे में फरार चल रहा था। लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ईनामी राशि पर अपना दावा पक्का कर लिया है।
पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था अशोक कुमार ने विगत कई सालों से फरार चल रहे अपराधियों को पकड़ने के निर्देश दिए। फरार आरोपियों पर इनाम की राशि घोषित कर दी। ऐसे ही एक पुराने धोखाधड़ी के मुकदमे में जकसीर पुत्र गुलवंत सिंह निवासी ग्राम कोटला,मेहर सिंह,थाना बागा, जिला मोगा पंजाब साल 2012 से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। भगवानपुर थाना प्रभारी संजीव थपरियाल की टीम आईजी गढवाल के पांच हजार और एसएसपी हरिद्वार के 2500 का इनाम पाने की हकदार हो गई है।