हिस्ट्रीशीटरों से बोले कोतवाली प्रभारी, अपराध किया तो गुंडा एक्ट में होगी कार्रवाई




Listen to this article

न्यूज 127.
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर अमरजीत सिंह ने मंगलवार को कोतवाली परिसर में क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई। इस दौरान थाने की हिस्ट्रीशीट में शामिल 20 हिस्ट्रीशीटरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जो हिस्ट्री शीटर सूचना दिये जाने के बावजूद अपनी हाजिरी दर्ज कराने कोतवाली नहीं पहुंचे, उनकी निगरानी कर कार्रवाई करने के ​निर्देश दिये गए।
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने कोतवाली पहुंचे सभी हिस्ट्रीशीटरों से विस्तृत पूछताछ की और हिदायत देते हुए कहा कि वह अपना आचरण सुधार कर सामान्य जीवन की ओर उन्मुख हों। यदि किसी हिस्ट्रीशीटर की असामाजिक क्रियाकलाप में संलिप्तता पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक ने परेड से अनुपस्थित हिस्ट्रीशीटरों के बारे में जानकारी कर बीट आरक्षियों को उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। कोतवाल ने सभी को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि जो भी हिस्ट्री शीटर परेड में अनुपस्थित पाया जाता है, तो उसकी जांच कर उसके विरुद्ध गुंडा अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।