अवैध शराब की ब्रिकी पर थानेदार पर गिरेगी गाज, मनचलों पर कसी जायेगी नकेल




Listen to this article


न्यूज127
उत्तराखंड सरकार में केबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने तीर्थनगरी की मर्यादा को सुरक्षित बचाए रखने के लिए कोतवाली ऋषिकेश में पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की और निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की ब्रिकी पर पूर्णतया अंकुश लगाया जाए। आस्था पथ की अस्मिता को बचाने और यहां मनचलों पर काबू पाया जाए।
केबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि तीर्थनगरी मे शराब के सभी डिपार्टमेंटल स्टोर 01 अप्रैल से नहीं खुलेंगे। इस संबंध में मेरे द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से डिपार्टमेंटल स्टोर को धार्मिक स्थलों से बंद करने को लेकर वृहद वार्ता हुई थी। मैं मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि मेरे आग्रह पर उन्होंने कैबिनेट में यह निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा आज कोतवाली ऋषिकेश थाना रायवाला थाना रानी पोखरी के पुलिस अधिकारियों सहित एसपी ग्रामीण औऱ पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम को लेकर बैठक ली गई।
बैठक में मेरे द्वारा स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया गया है कि अवैध शराब जिस क्षेत्र में बिकेगी। वहां के चौकी प्रभारी उसके जिम्मेदार होंगे और जो भी आवश्यक कार्यवाही होगी उन पर की जाएगी। साथ ही आस्था पथ की अस्मिता को बचाने और यहां मनचलों पर काबू पाने के लिए निर्देशित किया है।