अवैध तमंचे के साथ थाना आईटीआई पुलिस ने किया गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
अवैध हथियार के साथ एक अभियुक्त को थाना आईटीआई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक 12 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक काशीपुर/पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना आईटीआई पुलिस द्वारा दिनांक 02.06.2022 को मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।

चौकी पैगा क्षेत्र महुवाखेड़ा गंज में बियर फैक्ट्री के आगे पुलिया के पास से पुलिस ने बलविन्दर सिंह उर्फ सोनू पुत्र दर्शन सिंह निवासी ग्राम कटैया थाना आईटीआई जनपद ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार किया।

उसके पास से एक तमंचा 12 बोर व 1 कारतूम जिन्दा 12 बोर बरामद किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त बलविन्दर उर्फ मोनू उपरोक्त के विरूद्ध थाना आईटीआई में मुकदमा एफआईआर नम्बर 199/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया है।