नवीन चौहान, हरिद्वार। गो-वध की तस्करी रोकने की दिशा में गौवंश संरक्षण स्क्वायड बेहतर कार्य कर रहा है। इस स्क्वायड की टीम ने एक माह के भीतर कई गायों को जीवनदान दिया है। गायों की तस्करी रोकने के लिये स्कावयड ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया हुआ है। इसके अलावा पुराने मुकदमों में जेल से जमानत पर बाहर रिहा होने वाले अपराधियों पर भी नजर रखी जा रही है। इस स्कवायड ने एक बार फिर दो गायों और एक बछडे़ को बंधनमुक्त कराकर जीवनदान दिया। जबकि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी के निदेर्शो पर जनपद में गौवंश संरक्षण के लिये स्कावयड का गठन किया गया है। जिसकी कमान जनपद में अनुभवी निरीक्षण अनिल कुमार जोशी को दी गई है। इनके अलावा इस स्कावयड में उप निरीक्षक शरद सिंह, कुलदीप सिंह, मुख्य आरक्षी ऋषिपाल आरक्षी सुनील कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस की ये टीम गायों की सुरक्षा में अच्छा कार्य कर रही है। मंगलवार को इस स्कावयड ने दो तस्करों शैहदुल्ला पुत्र अलीम निवासी खेड़ी , शिकोहपुर थाना भगवानपुर व अमित पुत्र धर्मपाल निवासी खेड़ी शिकोहपुर को एक महेंद्रा पिकअप वाहन में दो गायों व एक बछडे़ के साथ आशारोड़ी बैरियर के पास थाना क्लेमनटाउन जनपद देहरादून में पकड़ा है। इन मवेशियों को कटान के लिये लेकर जा रहा था। निरीक्षक अनिल कुमार जोशी ने बताया आरोपियों के खिलाफ क्लमेंटाउन थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
गायों की रक्षा करने में गौवंश संरक्षण स्कावयड बेहतर, जानिए पूरी खबर

