पुलिस टीम ने बच्चों को गुड टच और बैड टच की बतायी पहचान




Listen to this article

न्यूज 127.
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के आदेशानुसार गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, व पुरुषों की तलाश एवं प्रचार- प्रसार हेतु प्रदेश भर में 1 मई से 30 जून 2024 तकदो माह का ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल टीम के दिशा-निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनीट के नेतृत्व में टीम द्वारा रूद्रपुर में बच्चों को जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चों कोगुड टच व बैड टच की पहचान बतायी गयी। बाल मजदूरी अपराध है इस विषय में जागरूक किया। साइबर अपराध व नशा मुक्ति/मानव तस्करी/भिक्षावृत्ति के सम्बन्ध में जागरूक किया।

इसी क्रम में होटल चेकिंग व बॉर्डर चेकिंग और स्पा सेंटर चेकिंग की गई। जिस दौरान गुल्क्स स्पा सेंटर रूद्रपुर पर चेकिंग के दौरान स्पा सेंटर पर कई अनियमितता पायी गई। जिस पर निरीक्षक द्वारा 10 हजार रूपये का माननीय न्यायालय का चलान किया तथा नियमों का पालन करने का कड़ाई से निर्देश दिये। AHTU प्रभारी जीतो कंबोज के नेतृत्व में ऊधम सिंह नगर के रूद्रपुर में यह अभियान चलाया गया।

टीम सदस्य-
“प्रभारी निरीक्षक जीतो कंबोज”।
म0का087 ममता मेहरा।
म0का0 599 प्रियंका कोरगा।