नवीन चौहान.
होली समेत आने वाले अन्य त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए बहादराबाद पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई।
थाना बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत सभी अतिसंवेदनशील गांवों बहादराबाद कस्बा, बोंगला, शान्तरशाह, ग्राम भारापुर भौरी, मरगूबपुर में आगामी होली के पर्व दृष्टिगत उपलब्ध पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।
पुलिस का कहना है कि हुडदंगियों को चिन्हित कर 107/116 की कार्रवाई की जा रही है। लोगों से होली के पर्व एवं शबे बरात को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है।