धर्मेंद्र भट्ट।
रंगों के त्योहार होली को सकुशल संपन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस पूरी तरह तैयार है। हुडदंगियों पर नजर रखने के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा।
एसएसपी अजय सिंह ने संवेदनशील स्थानों पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही हुड़दंगियों से सख्ती से निपटने के लिए कहा है।
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व फोर्स पुलिस लाइन एवं जिला पुलिस मुख्यालय में तैयार रहेगा।
संवेदनशील थानों के लिए अतिरिक्त फोर्स
1- निरीक्षक – 07
2- उपनिरीक्षक – 08
3- महिला उपनिरीक्षक – 03
4- एएसआई – 72
5- हेड कांस्टेबल – 18
6- कांस्टेबल – 32
7- महिला कांस्टेबल – 33
8- पीएसी – 04 कम्पनी
9- यातायात पुलिसकर्मी -12
10- फायर टैंकर 5 मय स्टाफ