पुलिस की अनोखी सजा: सोशल डिस्टेंसिंग और आरोग्य सेतु एप




Listen to this article

गगन नामदेव
हरिद्वार पुलिस जनता को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित बचाने और गरीबों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। नेकी की चारपाई लगाकर गरीबों को राशन दे रही है तो सड़क पर बेवजह घूमने वाले लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करा रही है।
नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के ​नेतृत्व में हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी ने
अभियान चलाकर 24.04.2020 को अनावश्यक घूमने वाले लोगों को पकड़ा। लॉक डाउन के दौरान टू व्हीलर पर दो सवारी बैठाने वाले व्यक्तियों तथा बिना मास्क लगाए के घूम रहे लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई और साथ में अनावश्यक घूम रहे लोगों के मोबाईल चेक किए गए। जिन लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड नहीं था, उन्हें हरकी पौडी चौकी इंचार्ज अरविंद रतूडी ने सोशल डिस्टेंस में खड़ाकर उनके मोबाइल फोन में अपने समक्ष ही आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया गया। पुलिस की ये तमाम मुहिम जनता को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए है।