नवीन चौहान, हरिद्वार। रामकृष्ण मिशन मठ के पुजारी का घर से लैपटॉप चोरी हो गया। पीड़ित ने लैपटाप चोरी की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस घर में काम करने वाले नौकर और पानी चलाने वाले कर्मचारी से पूछताछ कर रही है। घटना कनखल थाना क्षेत्र की है।
कनखल के रामकृष्ण मिशन मठ निवासी तरूण राय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मठ में पूजा-पाठ का काम करते हैं। रविवार की सुबह करीब नौ बजे वह घर बंद करके पूजा करने के लिए मंदिर गए थे। लैपटाप कमरे में बैड पर रखा हुआ था। घर की तीन चाबियां हैं, जो किचन में काम करने वाले आलोक पाण्डेय और मठ में पानी की देखभाल करने वाले जयचन्द्र के पास रहती हैं। करीब एक घंटा बाद जब वह वापस आए तो कमरे में ताला लगा था और बैड से लैपटाप गायब था। उन्होंने लैपटाप के संबंध में कर्मचारियों से जब पूछताछ की तो लैपटाप के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया। कनखल एसओ अनुज सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
कमरे पर लगा था ताला अंदर से लैपटॉप गायब










