प्रेम नगर आश्रम चौक फ्लाईओवर हादसा: कनखल पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा




Listen to this article

हरिद्वार।
प्रेम नगर आश्रम चौक के पास फ्लाईओवर पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे के मामले में कनखल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में ड्यूटी पर तैनात दो सुरक्षा गार्डों और कार सवार एक युवक की मौत हो गई थी।
मामले में निर्माणदायी संस्था से जुड़े संदीप रविंद्र पाटिल, निवासी अमलनेर, जिला जलगांव (महाराष्ट्र) की ओर से तहरीर दी गई है। तहरीर में बताया गया कि फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य चल रहा था, जिसके चलते वहां बैरिकेडिंग की गई थी और सुरक्षा व्यवस्था के लिए गार्ड तैनात किए गए थे।
बताया गया कि 10 दिसंबर की रात करीब 10:30 बजे देहरादून की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बैरिकेडिंग के पास ड्यूटी कर रहे सुरक्षा गार्ड राजू राय और अनाथ सिंह को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गार्ड सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार अनियंत्रित होकर पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के तुरंत बाद घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राजू राय को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अनाथ सिंह को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। हादसे में कार सवार युवक की भी जान चली गई।
कनखल थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है।