न्यूज 127. हरिद्वार।
सोशल मीडिया पर आडियो वायरल होने के बाद अभिनेत्री उर्मिला सनावर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ज्वालापुर कोतवाली और झबरेड़ा थाने में दर्ज मामलों के संबंध में पुलिस ने सहारनपुर स्थित उनके आवास पर दो नोटिस चस्पा किए हैं, लेकिन अब तक वह जांच में शामिल नहीं हुई हैं।
पुलिस के अनुसार, तीन बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद उर्मिला की पेशी नहीं हो सकी है। तय समय पर उपस्थित न होने की स्थिति में पुलिस कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक, उर्मिला की तलाश के लिए एसटीएफ को भी लगाया गया है और सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
वायरल ऑडियो के सामने आने और भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर के साथ नाम जुड़ने के बाद मामला और गरमा गया है, जिससे प्रदेशभर में चर्चाएं तेज हैं। वहीं, बहादराबाद थाने सहित अन्य मामलों में भी पुलिस की कार्रवाई तेज होने के संकेत हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो के बाद यह मामला और गंभीर हो गया था। ऑडियो सामने आने के बाद से ही उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर पुलिस दोनों फरार हैं।
इससे पहले पुलिस ज्वालापुर स्थित सुरेश राठौर के आवास पर भी नोटिस चस्पा कर चुकी है।
एसआईटी इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। पुलिस टीमें सुरेश राठौर और उर्मिला दोनों की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि पंजाब से उर्मिला का दो दिन पहले एक अंतिम वीडियो सामने आया था, जिसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं ।



