न्यूज127
श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। शनिवार को सिंहद्वार और प्रेमनगर पुल पर अत्यधिक दबाव देखने को मिला, जहां हजारों की संख्या में कांवड़ियों की भीड़ जमा हो गई। इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई और पुलिस को रूट डायवर्जन व भीड़ नियंत्रण में खासा पसीना बहाना पड़ा।
नहर पटरी मार्ग की ओर मोड़ना पड़ा श्रद्धालुओं को
प्रशासन ने कांवड़ियों को मुख्य सड़कों से हटाकर नहर पटरी मार्ग की ओर भेजने का निर्णय लिया। हालांकि, कई श्रद्धालु हाईवे पर ही चलने पर अड़े रहे, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बनी। पुलिस को समझाने, बैरिकेडिंग करने और कई जगहों पर हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।
बैरागी कैंप में पार्किंग व्यवस्था
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने बैरागी कैंप में वाहन पार्किंग की सुव्यवस्थित व्यवस्था की है। यहां पर कांवड़ सेवा समितियों के वाहन, बसें और निजी वाहन पार्क कराए जा रहे हैं, ताकि शहर के भीतर यातायात का दबाव कम हो सके।
SP ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा की मेहनत रंग ला रही
भीड़ और ट्रैफिक नियंत्रण में एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा की टीम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। स्वयं मौके पर पहुंचकर वह व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं और अपनी टीम को लगातार दिशा-निर्देश दे रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा बनाए गए वैकल्पिक मार्ग और बैरियर प्लान के चलते कई क्षेत्रों में यातायात सुगम हुआ है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का बयान
“श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यात्रा हमारी प्राथमिकता है। ट्रैफिक, सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस मुस्तैदी से जुटी है। सिंहद्वार, प्रेमनगर पुल और अन्य प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त बल लगाया गया है। सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि वे प्रशासन द्वारा तय किए गए मार्गों का पालन करें।”
कांवड़ियों के लिए ज़रूरी सूचना:
तय मार्गों का ही करें उपयोग
नहर पटरी से यात्रा करें
किसी भी स्थिति में हाईवे पर न रुकें
प्रशासन व पुलिस के निर्देशों का पालन करें
सिंहद्वार और प्रेमनगर पुल पर बढ़ा दबाव, कांवड़ियों को नहर पटरी पर लाने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत











