प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़कर की देश की जनता से अपील, जब तक दवाई नहीं कोरोना के प्रति ढिलाई नहीं




Listen to this article

नवीन चौहान
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की शाम 6 बजे देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर लॉकडाउन भले ही खत्म हो गया है लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। जब तक कोरोना की दवाई नहीं आ जाती तब तक कोरोना के प्रति ढिलाई नहीं बरती जा सकती।

उन्होंने कहा कि अभी और अधिक सावधानी बरतने का समय है। प्रधानमंत्री ने देश की जनता से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा कि देश के अंदर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में काफी कामयाबी मिली है। दूसरे देशों के मुकाबले भारत की स्थिति काफी बेहतर है लेकिन अभी इसे और अधिक मजबूत बनाए रखने की जरूरत है। अभी हमें दो गज की सामाजिक दूरी और मास्क का इस्तेमाल गंभीरता से करना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि समय समय पर अभी हाथ साबुन से धोते रहना है।
प्रधानमंत्री ने मीडिया से भी अपील करते हुए कहा कि वह देश की जनता को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार करें। कोरोना के प्रति अभी लापरवाही खतरनाक हो सकती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह देश की जनता को स्वस्थ्य और परिवार के साथ खुश देखना चाहते हैं।