HARIDWAR CORRIDOR हरिद्वार कॉरिडोर पर प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने टटोला व्यापारियों का मन, संतों का समर्थन




Listen to this article


न्यूज127
हरिद्वार कॉरिेडोर के मुददे पर प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम ने हरिद्वार के तमाम व्यापारियों का मन टटोला। गंगा सभा के पदाधिकारियों से सुझाव लिए और संतों का समर्थन हासिल कर लिया। लेकिन ​शासन की ओर से डीपीआर को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नही की। शासन ने व्यापारियों को बस स्टैंड से हटाकर भव्य काम्पलेक्स बनाने और जाह्नवी मार्केट को हटाने की बात कहकर उनका मन टटोला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरिद्वार और ऋषिकेश में दिव्य और भव्य कॉरिडोर बनाने को लेकर शासन स्तर पर कार्य शुरू हो चुका है। हरिद्वार को दिव्यता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद कॉरिडोर बनाने की कवायद तेज कर दी गई है। इसी क्रम में प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम गुरूवार की सुबह डाम कोठी पहुॅचे।
डामकोठी में प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल और हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह व तमाम प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ से चर्चा की। कुछ देर व्यापारी नेता सुरेश गुलाटी पहुंचे और उनसे बात की। तभी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी के प्रतिनिधि के तौर महन्त श्री ललितानन्द गिरि महाराज पहुंचे। उन्होंने भी शासन के निर्णय पर सहमति जताते हुए हरिद्वार में भव्य कॉरिडोर को बनाने की राय दी।
शासन की इस महत्वपूर्ण बैठक में व्यापारी नेताओं की गैर मौजूदगी को लेकर कानाफूसी चलती रही। आनन—फानन में पहुंचे चुनिंदा व्यापारी नेता शासन निर्णय पर मूक सहमति देकर चलते बने।
कॉरिडोर की तैयारी
कॉरिडोर निर्माण में अपर रोड, बड़ा बाजार किसी भी स्थल को टच नहीं कर रहे हैं, केवल जाह्नवी मार्केट को ही टच किया जा रहा है। जाह्नवी मार्केट के प्रभावित होने वाले दुकान लगाने वाले किरायेदार को भी वर्तमान रोडवेज बस स्टेण्ड पर कॉम्पलेक्स बनाकर मालिकाना हक सहित दुकान उपलब्ध कराने या नकद कैश का विकल्प दिया जायेगा।
दुकानदारों की ली जायेगी राय
जाहनवी मार्केट के किराएदार दुकानदारों को विस्तार से जानकारी दी जायेगी। किराये दारों द्वारा दिये गये सुझावों के आधार पर संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
गंगा सभा के विचार पर डीपीआर
श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों को हरकी पौड़ी क्षेत्र के विकास एवं सौन्दर्यकरण हेतु प्रस्तावित गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। श्री गंगा सभा द्वारा दिये गये सुझावो को डीपीआर में शामिल करने हेतु संभावनाएं तलाशते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
सतीकुंड को विश्व पटल पर पहचान
सती कुण्ड के सौन्दर्यकरण हेतु 5 देवी की मूर्तियों के बीच शक्ति के रूप में श्वेत कमल को रखा जायेगा। सभी शक्ति पीठों के छोटे-छोटे स्वरूप लगाये जायेंगे। स्थलों का सौन्दर्यकरण परम्परागत शैली में किया जायेगा।
व्यापारियों को लेकर स्थिति स्पष्ट
व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार से तोड़-फोड़ नहीं होगी। किसी को भी ऐंसे उजाड़ा नहीं जायेगा, यदि किसी एक दुकान को हटाना पड़ता है तो शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाकर दुकान देने के बाद ही आगे कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि किरायेदारों को भी मालिकाना हक वाली दुकाने मिलेंगी।
व्यापारी अफवाह पर नही दे ध्यान
उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में किसी चीज़ की कल्पना कर देते हैं या अफवाह फैला देते हैं, जिससे समाज में भ्रान्तियां फैलती हैं। उन्होंने कहा कि भ्रान्तियों से बचें तथा जब शासन-प्रशासन वास्तविक स्थिति स्पष्ट कर रहा है तो सभी को सुनना या जानना चाहिए।
प्रमुख कार्यो को प्राथमिकता
प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि सती कुण्ड का सौन्दर्यकरण एवं विकास, हरकी पौड़ी सौन्दर्यकरण एवं विस्तार, तीसरा रोडवेज बस अड्डे को शिफ्ट कर के चण्डी देवी मन्दिर के सामने आईएसबीटी व लोजिस्टिक हब के लिए चिन्हित किया गया है तथा चौथा रोड़ी बेलवाला के विकास हेतु चिन्हित किया गया है।
इनकी मौजूदगी
इस दौरान अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधि महन्त श्री ललितानन्द गिरी जी महाराज, महामंत्री श्री गंगा सभा तन्मय वशिष्ट, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, नगर आयुक्त वरूण चौधरी, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह सहित डॉ.नरेश चौधरी के अवाला विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।