पृथ्वीराज चौहान ने भाजपा से मेयर प्रत्याशी के लिए संगठन मंत्री को सौंपा आवेदन




Listen to this article

न्यूज 127.
राजधानी देहरादून के कर्मठ भाजपा कार्यकर्ता और समाजसेवी पृथ्वीराज चौहान ने मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी जतायी है। गुरूवार को वह अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे और वहां संगठन मंत्री अजय कुमार जी से भेंट कर अपना आवेदन उन्हें सौंपा।

इससे पूर्व भी पृथ्वीराज चौहान भाजपा के सभी प्रमुख नेताओं, मंत्रियों, भाजपा संगठन के मुखिया प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से भेंट कर भाजपा का मेयर प्रत्याशी बनाए जाने के लिए अपना आवेदन कर चुके हैं। पृथ्वीराज चौहान ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा महानगर कार्यालय पहुंचकर अगामी नगर निगम चुनाव में मेयर प्रत्याशी बनाए जाने हेतु पर्यवेक्षको में संजय गुप्ता एवं विधायक पुराला दुर्गेश लाल जी के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर देहरादून शहर के हर वर्गों के लोग मौजूद रहे। जिसमें मुख्य रूप से दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन एवं सुशील अग्रवाल, पंकज डिडान, संतोब सिंह, शेखर फुलारा, दिव्या सेठी, जसपाल, हरीश विरमानी, राकेश किशोर गुप्ता और हेम रस्तोगी, अमरजीत सिंह एवं देहरादून बार से अधिवक्ता आदि उपस्थित रहे।