न्यूज 127. नवीन चौहान
निकाय चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है। कार्यकर्ता अपने आवेदन लेकर दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं। हरिद्वार में भाजपा कार्यकर्ता भी अपने आवेदन दे रहे हैं। मेयर पद के लिए अभी तक एक दर्जन से अधिक आवेदन कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष संदीप गोयल को सौंप दिये हैं। जबकि पार्षद पद के लिए चार सौ से अधिक आवेदन अभी तक संगठन को मिल चुके हैं। कल दावेदारों के नामों पर रायशुमारी की जायेगी। जिसके बाद चयनित दावेदारों के नामों को पैनल में रखा जायेगा। जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने सभी आवेदनों को रायशुमारी में रखने के लिए संभाल लिया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने न्यूज 127 से बातचीत में बताया कि मेयर पद के लिए अभी तक एक दर्जन से अधिक आवेदन मिल चुके हैं। जबकि पार्षद पद के लिए चार सौ से अधिक आवेदन मिले हैं। सभी आवेदनों पर गठित कमेटी अपनी रायशुमारी करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। कहा कि पिछले आठ सालों में प्रदेश में भाजपा सरकार ने विकास के हर क्षेत्र में काम किया है। हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, खेल स्टेडियम समेत तमाम सौगात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सहयोग से कई महत्वपूर्ण योजना हरिद्वार में साकार हुई हैं। कॉरिडोर मुददे पर कहा है कि विकास कार्य लगातार चलते रहते हैं। कांग्रेस विरोध की राजनीति कर रही है। इस बार के निकाय चुनावों में जनपद हरिद्वार के दोनों नगर निगमों और सभी नगर पालिकाओं में भाजपा प्रत्याशी इस बार रिकार्ड मतों से जीत कर बहुमत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन जिससे भी प्रत्याशी घोषित करेगा कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ उसे चुनाव लड़ाएंगे। हमारा हर कार्यकर्ता अनुभवी होता है, उसे बोर्ड चलाने में किसी तरह की समस्या नहीं आएगी।