कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से मिलने पहुंची निजी कॉलेज एसोसियेशन




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश में निजी कॉलेज छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं। निजी कॉलेजों को प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव मदद दी जायेगी।
रविवार को निजी कॉलेज एसोसियेशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील सैनी के नेतृत्व में एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी को बधाई दी। इस मुलाकात के दौरान निजी कॉलेजों की कुछ समस्याओं की ओर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का ध्यान आकर्षित कराया। इन समस्याओं को सुनने के बाद मदन कौशिक ने निजी कॉलेज एसोसियेशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि भाजपा सरकार जनहित के कार्यो को प्राथमिकता से कर रही हैं। यदि उनकी कोई समस्या है तो उनका भी शीघ्र समाधान किया जायेगा। मुलाकात करने वालों में उप सचिव दीपक प्रसाद, ऑडिटर जगदीश विरमानी, शुभम सैनी, नीरज सैनी,उपाध्यक्ष जयंत चौहान, राघवेंद्र, हर्ष सैनी,राम कुमार शर्मा, गोपाल, एसबीएन डिग्री कालेज लक्सर से समीर गोस्वामी, गढ़वाल महाविद्यालय उत्तरकाशी मयंक नैथानी लोग उपस्थित रहे