न्यूज 127.
ऑपरेशन मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब थाना एएचटीयू और महिला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक सूचना पर कबाड़ी बाजार में छापा मारा। यहां मौके पर वेश्यावृत्ति होती पकड़ी गई। इस दौरान 17 महिलाओं को मुक्त कराया गया। जबकि वेश्यावृत्ति के आरोप में 4 महिला और 5 पुरुष को गिरफ्तार किया गया।

क्षेत्राधिकारी कैण्ट नवीना शुक्ला के नेतृत्व में थाना एएचटीयू व महिला थाना पुलिस मेरठ की संयुक्त टीम ने 11 सितंंबर को शहर के कबाड़ी बाजार क्षेत्र में छापेमारी कर यहां अवैध रूप से संचालित कोठों पर चल रहे वेश्यावृत्ति कारोबार का खुलासा किया। इस अभियान में कुल 17 महिलाओं को मुक्त कराया गया, जिन्हें धन का लालच देकर जबरन वेश्यावृत्ति में लगाया गया था। पुलिस टीम ने मौके से 04 महिला अभियुक्ताओं सहित कुल 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
इस संबंध में थाना एएचटीयू पर मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने आवश्यक लिखापढ़ी के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजा गया। इस सफल कार्यवाही से अवैध वेश्यावृत्ति के धंधे पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए पीड़ित महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया गया है। मेरठ पुलिस द्वारा कहा गया है कि समाज विरोधी गतिविधियों के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही आगे भी सतत जारी रहेगी।