उत्तराखंड सरकार का खजाना भरने वाले संग्रह अमीनों को प्रांतीय अधिवेशन




Listen to this article


नवीन चौहान
उत्तराखंड के समस्त जनपदों के संग्रह अमीरों का प्रांतीय अधिवेशन हरिद्वार के होटल में सकुशल संपन्न हुआ। अधिवेशन में संग्रह अमीनों के कार्यो के दौरान होने वाली तमाम समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। इन समस्याओं को शासन और सरकार तक पहुंचाने का निर्णय हुआ।


राजस्व अमीन संघ के सभी सदस्य प्रांतीय अधिवेशन में हिस्सा लेने हरिद्वार पहुंचे। प्रांतीय अध्यक्ष उदय वीर रावत, महामंत्री दिनेश कुमार बिल्जवाण की अध्यक्षता में आयोजित अधिवेशन का प्रदीप चौधरी ने संचालन किया। जिसमें तमाम सदस्यों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। अधिवेशन में अरुण चौधरी, राजबीर, संजीव चौहान, देवेश, विनोद, सुभाष शर्मा, सुभाष पांडे, लक्ष्मण पागंती, वीरेंद्र रावत, त्रिलोक रावत, सुदीप मिश्रा आदि लोग शामिल हुए।