गगन नामदेव
पुरोहित समाज ने अपने कुछ मांगों को लेकर आज कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से मुलाकात की। इस दौरान पुरोहित समाज ने अपना एक मांग पत्र उन्हें सौंपा। कैबिनेट मंत्री ने पुरोहित समाज की मांगों पर कुछ न कुछ रास्ता निकालने की बात कही है।
पुरोहित समाज का कहना है कि कुछ तीर्थ यात्री जो अन्य प्रदेशों से अनुमति पत्र लेकर अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार आ रहे थे उन्हें बॉर्डर से वापस भेज दिया जा रहा है। ऐसे लोगों के लिए पुरोहित समाज ने मांग की थी या तो अनुमति न दी जाये और अगर अनुमति दी जाय तो उन्हें हरिद्वार में अस्थि विसर्जन को आने दिया जाये। जिसको लेकर आज पुरोहित समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री मदन कौशिक से मिला और मांग की। जिसमें मंत्री मदन कौशिक ने सकरात्मक रुख अपनाते हुए 3 मई के बाद कुछ न कुछ रास्ता निकालने की बात कही।
पुरोहित समाज ने मंत्री मदन कौशिक के सामने रखी मांग



