मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की सुरक्षा डयूटी में रहे कोतवाल, लाइन हाजिर होने पर उठे सवाल




Listen to this article

देहरादून
देहरादून के डालनवाला थाने में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के औचक निरीक्षण के दौरान कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल को लाइन हाजिर किए जाने का मामला अब सोशल मीडिया से लेकर जनचर्चा तक गर्मा गया है। मुख्यमंत्री ने कोतवाली परिसर के निरीक्षण के दौरान प्रभारी की गैर मौजूदगी को घोर लापरवाही मानते हुए तत्काल कार्रवाई की, लेकिन इस फैसले पर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
दरअसल, जिस समय मुख्यमंत्री कोतवाली पहुंचे, उस वक्त कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल स्वयं मुख्यमंत्री के ही कार्यक्रम की ड्यूटी में तैनात थे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी डालनवाला क्षेत्र में आयोजित अग्निवीर प्रशिक्षण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं और सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले रहे थे। इस पूरे कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल के पास ही थी।
कार्यक्रम स्थल से निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री अचानक सीधे डालनवाला कोतवाली पहुंच गए। इसी दौरान कोतवाली प्रभारी वहां मौजूद नहीं पाए गए। बताया जा रहा है कि मनोज मैनवाल मुख्यमंत्री की ड्यूटी स्थल से कार्य समाप्त कर सीधे कोतवाली पहुंच रहे थे, लेकिन उससे पहले ही कार्रवाई कर दी गई।
इस कार्रवाई के बाद जनता के बीच सवाल उठने लगे हैं कि जब कोतवाली प्रभारी स्वयं मुख्यमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे, तो कोतवाली में उनकी अनुपस्थिति को लापरवाही कैसे माना जा सकता है। सोशल मीडिया पर लोग इसे प्रशासनिक जल्दबाजी और संचार की कमी बता रहे हैं।
भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी से जुड़े महक सिंह ने भी इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि जब इंस्पेक्टर मुख्यमंत्री की ड्यूटी में तैनात थे, तब उन्हें गैर हाजिर मानकर लाइन हाजिर करना प्रशासनिक चूक को दर्शाता है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या मातहत अधिकारियों ने कोतवाली प्रभारी की ड्यूटी की सही और पूरी जानकारी मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंचाई।
फिलहाल यह मामला प्रशासनिक गलियारों से लेकर आम जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। कार्रवाई को लेकर उठ रहे सवालों ने पुलिस व्यवस्था में समन्वय और सूचना तंत्र की भूमिका पर भी बहस छेड़ दी है। अब देखना होगा कि शासन और पुलिस विभाग इस पूरे घटनाक्रम पर क्या स्पष्टीकरण या आगे की कार्रवाई करता है।