एचआरडीए: भगवानपुर के सुशासन कैंप में 38 मानचित्रों का त्वरित निस्तारण




Listen to this article


हरिद्वार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि के मंत्र को साकार करते हुए हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण ने तहसील भगवानपुर के सभागार में आयोजित सुशासन कैंप आम जनता के लिए बेहद लाभकारी साबित हुआ। इससे पूर्व भी प्राधिकरण द्वारा दो सुशासन कैंप सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं, जिनका सकारात्मक असर अब साफ​ दिखाई देने लगा है।
सुशासन कैंप में बड़ी संख्या में नागरिक अपनी निर्माण मानचित्र, तकनीकी आपत्तियों, शुल्क निस्तारण एवं अन्य विकास संबंधी समस्याओं को लेकर पहुंचे। कैंप के दौरान 18 मानचित्रों को स्वीकृति प्रदान की गई, जबकि 20 मानचित्र निर्गत किए गए। इस प्रकार कुल 38 मानचित्रों का त्वरित एवं पारदर्शी निस्तारण किया गया, जिससे आवेदकों को बड़ी राहत मिली।


कैंप में एचआरडीए की उपाध्यक्ष सोनिका ने स्वयं मामलों की गहन समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवेदनों का निस्तारण समयबद्ध, पारदर्शी और संतोषजनक ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा कि सुशासन कैंप का उद्देश्य आमजन को दफ्तरों के चक्कर से मुक्ति दिलाकर एक ही मंच पर समाधान उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर सचिव एचआरडीए मनीष कुमार सिंह, संयुक्त सचिव दीपक रामचंद्र सेठ, अधीक्षण अभियंता राजन सिंह, सहायक अभियंता वर्षा, सहायक अभियंता प्रशांत सेमवाल, टेक्निकल कंसल्टेंट गोविंद, अवर अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने मौके पर ही आवेदकों की समस्याओं का समाधान किया।