राहुल का एक बार फिर मोदी सरकार पर वार, बोले नोटबंदी से केवल अमीरों को फायदा




Listen to this article

नवीन चौहान
नोटबंदी को मुददा बनाकर एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर उन्होंने अपनी वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने केंद्र सरकार को नोटबंदी के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि नोट बंदी से केवल अमीरों को फायदा हुआ। यह फैसला गरीबों के खिलाफ रहा। इससे गरीबों को किसी तरह का फायदा नहीं हुआ।

राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी हिंदुस्तान के गरीब-किसान-मजदूर पर आक्रमण था। जिस तरह से 8 नवंबर की रात को आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500-1000 के नोट बंद किये उससे पूरा देश सुबह बैंक के सामने जाकर खड़ा हो गया। उन्होंने पूछा कि क्या इससे काला धन मिटा? क्या लोगों को इससे फायदा हुआ? दोनों के ही जवाब नहीं है। राहुल ने आरोप लगाया कि नोटबंदी से केवल अमीरों को फायदा मिला। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से अर्थव्यवस्था लगागार खराब होती जा रही है।