रेलवे कर्मचारी के लुटेरे बेटे की करतूत, चार गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान 

हरिद्वार। गंगा स्नान करने आये यात्री के साथ मारपीट कर नकदी व मोबाइल लूटने वाले चार बदमाशों को नगर कोतवाली पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। लूटपाट करने वाले गिरोह का मास्टर माइंड रेलवे कर्मचारी का बेटा रोहित  है। आरोपी ने अपने तीन दोस्तों की मदद से लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों से लूटी गई रकम और मोबाइल बरामद कर लिया है। घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने राहत की सांस ली है।
एसपी सिटी ममता वोहरा ने नगर कोतवाली में लूट की वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मनोज पुत्र घसीटा सिंह निवासी ग्राम बिंजाहेड़ी, नगीना जिला बिजनौर व उसका साथी रविंद्र पुत्र रामपाल निवासी हरदोई यूपी गंगा स्नान करने हरिद्वार आये थे। सुबह करीब ढाई बजे वह दोनों लोग रेलवे कालोनी के पास पुरूषार्थी मार्केट से निकले। तभी चार अज्ञात युवकों ने उनको घेर लिया। चारों ने मारपीट की तथ 1850 रूपये व मोबाइल लूट लिया। पीड़ितों ने घटना की जानकारी नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी को दी।

Rahul theif (3) copy

पुलिस ने तत्काल दोनों का मेडिकल कराकर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि पुलिस की दो टीम बनाकर बदमाशों की तलाश में भेजा गया। उपनिरीक्षक अजय कुमार, उप निरीक्षक ब्रहमदत्त बिजल्वाण व कांस्टेबल सुनील, विक्रम और नरेंद्र राणा ने अलकनंदा घाट पर चार संदिग्ध युवकों को बातचीत करते देखा। चारों व्यक्ति रकम को लेकर चर्चा कर रहे थे। पुलिस टीम ने चारों को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गई तो लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है। सीओ सिटी प्रकाश देवली ने बताया कि चारों आरोपी लूट की रकम को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे। राहुल रेलवे कर्मचारी का बेटा है तथा पूर्व में भी चोरी की वारदात में जेल जा चुका है।

Rahul theif (1) copy

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

-रोहित कुमार पुत्र मंगल सेन निवासी रेलवे कालोनी नगर कोतवाली हरिद्वार मूल रूप से सिरसा हरियाणा
-कृष्णा पुत्र धर्मपाल निवासी इकौंदा थाना सैंदनगली, जिला अमरोहा यूपी हाल निवासी निर्मला छावनी
-कुंदन पुत्र सुखदेव सैनी निवासी मुस्तफाबाद थाना बिसनपुर जिला दरभंगा बिहार, हाल निवासी पुरूषार्थी मार्केट
-मोनू पुत्र राजू निवासी दरमऊ जिला रायबरेली यूपी हाल निवासी चित्रा टाकीज कोतवाली नगर हरिद्वार