haridwar police से दो कदम आगे चोर, तीन वारदात, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। धर्मनगरी में चोरों ने आतंक मचाया हुआ है। बेखौफ चोर पुलिस को सीधी चुनौती दे रहे है। ताबडतोड़ चोरियों की वारदात से पुलिस परेशान और हैरान है। इन चोरों को काबू करने के लिये नई प्लानिंग बना रही है। लेकिन चोर हरिद्वार पुलिस से दो कदम आगे चल रहे है। बीती रात कनखल क्षेत्र में चोरों ने ताबड़तोड़ तीन स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इससे पूर्व कनखल में ही लूट की दो संगीन वारदात को अंजाम दिया जा चुका है। वही, ज्वालापुर पुलिस भी मोबाइल चोरों को पकड़ने के हाथ पैर पटक रही है।
हरिद्वार के शहरी क्षेत्रों में चोरों ने दस्तक दे दी है। पुलिस की चेकिंग और रात्रि गश्त पर सवालिया निशान लगाते हुये चोर वारदात को अंजाम दे रहे है। बीती रात्रि कनखल चौक बाजार स्थित कृष्णा फल विक्रता की दुकान से चोरों ने गल्ला साफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने का रास्ता बता दिया। जिसके बाद पीड़ित शांत होकर बैठ गया। दूसरी घटना हजारी बाग क्षेत्र में बर्ड फूड सर्विस सेंटर पर हुई। तीसरी चोरी की वारदात एक वाहन चोरी की हुई। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चोरों की इन घटनाओं ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है। चोरी की वारदात होने के बाद पीड़ित कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाने से बचने के लिये मुकदमा दर्ज कराने से इंकार कर रहे है। लेकिन इन वारदातों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। आखिरकार रात्रि में पुलिस की गश्त होने के बावजूद चोरी की घटनायें होना पुलिस की लापरवाही की ओर इशारा कर रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *