महाराष्ट्र में बारिश का कहर, दो दिन में 129 लोगों की गई जान




Listen to this article

नवीन चौहान.
लगताार हो रही बारिश से महाराष्ट्र में हालात बिगड़ रहे हैं। वहां बारिश मुसीबत बनकर सामने आ रही है। इसके चलते पिछले दो दिनों में 129 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।

पिछले 24 घंटों में रायगढ़, रत्नागिरी और सतारा में हुई इन घटनाओं में कई लोग अब भी मलबे में दबे होने की बात कही जा रही है। बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के अलावा नौसेना ने भी मोर्चा संभाल रखा है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बारिश से प्रभावित पुणे में पिछले दो दिनों में 84,452 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की टीम युद्धस्तर पर राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है।

कोल्हापुर में एनडीआरएफ की टीम ने लोगों को खाना वितरित किया। लोगों से अपील की गई है कि वह बारिश के मौसम में घर से बाहर निकलते समय ऐतिहात जरूर बरतें। जिन इलाकों में पानी भरा है वहां सरकार राहत कार्य में जुटी है। बरसात के बाद संक्रमित ​बीमारियों के फैलने का भी अंदेशा पैदा हो गया है।