अमर शहीदों की देशभक्ति के जज्बे, त्याग और समर्पण से प्रेरणा लेकर नव भारत के निर्माण में कार्य करें- कुलपति प्रो. एनके तनेजा




मेरठ।
भारत की स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव अंतर्गत चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर के देशभक्ति चित्र प्रदर्शनी ललित कला विभाग में लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि दर्शन लाल अरोड़ा व कुलपति प्रो. एनके तनेजा व विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर वाई विमला प्रति कुलपति तथा धीरेंद्र वर्मा कुलसचिव ने संयुक्त रूप से अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद तथा अन्य ज्ञात अज्ञात शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि दर्शन लाल अरोड़ा ने कहा कि यह भूमि असंख्य शहीदों के रक्त से अभिसिंचित हुई है तब कहीं जाकर हमें स्वाधीनता प्राप्त हुई। उन्होने कहा कि हमें स्वाधीनता की महत्ता को समझना चाहिए तथा सभी को देशहित में कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम अध्यक्ष कुलपति प्रोफेसर एनके तनेजा ने इस अवसर पर युवाओं को अमर शहीदों के देशभक्ति के जज्बे, त्याग और समर्पण से प्रेरणा लेकर नव भारत के निर्माण की अपील की। उन्होंने ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा हाथ से बनाए गए चित्रों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

विशिष्ट अतिथि प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला ने कहा कि हमें अपनी भारतीय संस्कृति, भारत के इतिहास पर गर्व है जिसने एक से एक वीर पुरोधाओं को जन्म दिया। उन्होने कहा कि हमें पश्चिमी सभ्यता का अनुसरण ना करके अपने ऐतिहासिक गौरव और संस्कृति का अनुसरण करना चाहिए।

कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर आराधना तथा उप संयोजिका डॉ अलका तिवारी द्वारा अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पादप भेंट किए। प्रोफेसर आराधना ने अमृत महोत्सव की प्रासंगिकता व शहीदों की वीरगाथाओं का पुनः स्मरण करते हुए उनसे युवा वर्ग को प्रेरणा लेने का आवाहन किया। वहीं डॉ अलका तिवारी ने वर्तमान सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत की गौरव गाथा और गुमनाम शहीदों के बलिदान को जनसमूह के समक्ष प्रकाशित करने के प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया।

ललित कला विभाग में स्वाधीनता संग्राम सेनानियों एवं अमर शहीदों भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, वीर सावरकर, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, धन सिंह कोतवाल, दुर्गा भाभी ,बाबूराव सिंह आदि पर देशभक्ति चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ, डॉ शालिनी का विशेष सहयोग रहा। नव्या, प्राची, किरण, सुधा सागर, लक्ष्य आदित्य, साक्षी के बनाए चित्रों को सभी ने सराहा।

इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अनेक सम्मानित शिक्षक वे अधिकारी जिसमें कुलसचिव धीरेंद्र वर्मा, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वीरपाल, छात्र-छात्रा कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र राणा, प्रोफेसर हरे कृष्णा,महिला अध्ययन केंद्र की संयोजिका प्रोफेसर बिंदु शर्मा, प्रोफेसर अशोक चौबे प्रोफेसर हरे कृष्णा, प्रो. प्रोफेसर विग्नेशकुमार, प्रोफेसर अजय विजय कौर प्रोफेसर भूपेंद्र डॉ जेए सिद्धकी, नीलू जैन, डॉ शुचि, डा. योगेश, डा. रीना, छात्र स्तर पर मोहित व डाली आदि उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *