भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर हमला करने पर ममता सरकार को बर्खास्त करने की उठाई मांग




Listen to this article

जोगेंद्र मावी
बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजय वर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को काफिले पर पत्थर और दूसरे हथियारों से टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला करने के आरोप में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने पश्चिम बंगाल की सरकार को बर्खास्त करने के लिए हरिद्वार के भाजयुमो नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर शैलेंद्र नेगी के माध्यम से प्रेषित सौंपा। हरिद्वार के भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सचिन गुर्जर ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजय वर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को काफिले पर पत्थर और दूसरे हथियारों से टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। जोकि ममता सरकार द्वारा सुनियोजित घटना थी। यह घटना लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि भारत देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है। यहां हर किसी व्यक्ति को अपनी पार्टी संगठन के प्रचार करने का कानून ने अधिकार दिया है। जिसे कोई भी सरकार रोक नहीं सकती। परंतु ममता सरकार के द्वारा ऐसा करने वालों को रोका जा रहा है, जो कि लोकतंत्र के लिए खतरा बन चुकी है। उन्होंने राष्ट्रपति से ऐसी सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग उठाई। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला उपाध्यक्ष विदित शर्मा, विक्रम भुल्लर, रितेश वशिष्ट, विपिन चौहान, अभिनव चौहान, सन्नी गिरि, अर्जुन सिंह, नितिन चौहान, वैभव चौहान, गोविंद बिष्ट, गौरव कांबोज, नितिन सैनी, सूर्यकात पंवार आदि शामिल हुए।

हरिद्वार के भाजयुमो पदाधिकारी कलेक्ट्रेट में ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए