रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न, 500 साल का इंतजार हुआ खत्म




Listen to this article

नवीन चौहान.
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है। 500 वर्षों से अधिक का इंतजार खत्म हो गया है। रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अनुष्ठान का नेतृत्व किया। इस अवसर पर मोहन भागवत और सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रही।
राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में शुमार रहीं साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती भी भव्य राम मंदिर को अपनी आंखों के सामने देख अपने आंसू नहीं रोक पाई और दोनों नेता गले लगकर खूब रोईं। दोनों की ये भावुक तस्वीरें सामने आईं हैं।
अयोध्या ही नहीं इस समय पूरा देश राममय हो गया है। हर मंदिर और गली मोहल्लों में भजन कीर्तन चल रहे हैं। जगह जगह प्रसाद का वितरण हो रहा है। राम पताका घरों पर फहराई गई है। हर कोई राम की भक्ति में डूबा है। मंदिरों को बिजली की रोशनी से सजाया गया है। कई स्थानों पर आतिशबाजी भी की जा रही है।