कुंभ 2021: नागा सन्यासियों के अखाड़े में रमता पंच का महत्वपूर्ण स्थान- श्रीमहंत मोहन भारती




Listen to this article


गोपाल रावत
हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ पर्व 2021 में नागा सन्यासियों का आगमन शुरू हो गया है। नागा सन्यासी ही कुंभ पर्व की सबसे बड़ी शोभा होते है। जिनको पंचपरमेश्वर के नाम से पुकारा जाता है। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत मोहन भारती ने नागा सन्यासियों के शौर्य और उनकी महत्वता के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि नागा सन्यासियों का अखाडे में रमता पंच के साथ ही पंचपरमेश्वर का स्थान होता हैं। रमता पंचो अर्थात पंचपरमेश्वर की पूरी जमात ही देश—विदेश में सनातन धर्म का प्रचार करते हुए भ्रमण करती रहती है। जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत मोहन भारती ने बताया कुम्भ मेलो में जब पंच परमेश्वर छावनी में प्रवेश कर लेते है तो कुम्भ मेले तथा अखाड़े की समस्त व्यवस्थाएं इनके हाथों में आ जाती है। कोठार तथा कारोबार पर इनका नियंत्रण हो जाता है। समस्त आय-व्यय व अन्य व्यवस्थाएं इनकी देख-रेख में सम्पन्न होती है। उन्होंने बताया जूना अखाड़े के पंचपरमेश्वर की जमात में चार श्रीमहंत,चार अष्ट कौशल महंत,चार कोठारी,चार कारोबारी, चार भण्डारी, चार कोतवाल, दो पुजारी तथा फुटकर साधु शामिल रहते है। रमता पंचो की जमात एक कुम्भ मेला सम्पन्न हो जाने पर दूसरे कुम्भ मेले के लिए कूच कर जाती है। और तीन वर्षो तक भ्रमण के पश्चात वहां पहुच जाती है और कुम्भ की व्यवस्थाएं संभाल लेती है। श्रीमहंत मोहन भारती ने बताया हरिद्वार कुम्भ के समापन के बाद रमता पंच अपने लाव लश्कर जिनमें टैक्टर ट्राॅली, ट्रक व अन्य वाहन शामिल रहते है के साथ 2024 के प्रयागराज कुम्भ के लिए कूचकर जाएंगे। उन्होने कहा 7 रमता पंच का कार्यकाल तीन वर्ष का होता है। हरिद्वार कुम्भ में वर्तमान रमता पंच का कार्यकाल समाप्त हो जाएंगा और 12 अप्रैल के दूसरे शाही स्नान के नए पंचों का चयन कर लिया जाएगा। 14 अप्रैल का तीसरा शाही स्नान नवनिर्वाचित रमता पचों की सुनवाई में होगा।