पुलिस की वर्दी पहने फर्जी दरोगा को असली पुलिस ने किया गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
उप निरीक्षक की वर्दी पहनकर फर्जी दरोगा बन कर अवैध वसूली करते घूम रहे एक युवक को थाना मेडिकल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक थाना मेडिकल पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस की उ0नि0 की वर्दी पहने फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया गया है। थाना मेडिकल पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर तक्षशिला कॉलोनी के गेट से अभियुक्त शावेज पुत्र मकसूद निवासी सर्वट रोड मदीना कॉलोनी थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की उप-निरीक्षक की वर्दी पहने मिला। जिसके सम्बन्ध में थाना मेडिकल पर मु0अ0सं0- 510/2022 धारा 419,420,171 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

  1. उ0नि0 यतेन्द्र गोस्वामी थाना मेडिकल जनपद मेरठ ।
  2. है0का0 557 साजिद हुसैन थाना मेडिकल जनपद मेरठ ।
  3. का0 1603 देवदत्त शर्मा थाना मेडिकल जनपद मेरठ ।