हरिद्वार।
उत्तराखंड में तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहा हिंदी दैनिक समाचार पत्र दैनिक पथ प्रवाह अब युवाओं को पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर बनाने का अवसर प्रदान कर रहा है। अखबार ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में रिपोर्टर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पत्रकारिता में रुचि रखने वाले तथा इस क्षेत्र में अनुभव प्राप्त युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। फिलहाल अखबार द्वारा हरिद्वार जिले के लक्सर, कलियर, भगवानपुर और रूड़की क्षेत्रों में रिपोर्टरों की नियुक्ति की जा रही है।
पथ प्रवाह के प्रबंध संपादक ने बताया कि अखबार का उद्देश्य है — स्थानीय स्तर पर जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाना और निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से समाज की सच्ची तस्वीर जनता तक पहुंचाना। इस दिशा में ऊर्जावान, सृजनशील और ईमानदार युवा पत्रकारों की टीम तैयार की जा रही है।
अखबार प्रबंधन का कहना है कि यह अवसर उन युवाओं के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जो पत्रकारिता को केवल पेशा नहीं बल्कि समाज सेवा का माध्यम मानते हैं। चयनित रिपोर्टरों को फील्ड रिपोर्टिंग, ग्राउंड कवरेज और समाचार लेखन का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा ताकि वे मीडिया जगत में अपनी पहचान बना सकें।
दैनिक पथ प्रवाह ने कुछ ही वर्षों में अपनी निष्पक्षता, जनसरोकार और स्थानीय मुद्दों की सशक्त कवरेज से पाठकों के बीच विशेष पहचान बनाई है। अब अखबार इस मिशन में नई ऊर्जा भरने के लिए प्रतिभाशाली युवाओं को टीम से जोड़ने जा रहा है।
इच्छुक उम्मीदवार अपने बायोडाटा और अनुभव विवरण के साथ दैनिक पथ प्रवाह, हरिद्वार कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।