राहत की खबर: नहीं हटेगा हरिद्वार का बस अड्डा




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार के बस स्टैंड को हटाकर शहर से बाहर ले जाए जाने की चर्चाओं पर फिलहाल विराम लगता दिख रहा है। अधिकारियों का कहना है ​कि नया बस अड्डा केवल कुंभ के दौरान व्यवस्था बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है। शहर का बस अड्डा वहीं पर पूर्व की भांति संचालित होता रहेगा।

अभी ये है बस अड्डे को लेकर तैयारी

कुंभ मेला प्रशासन की ओर से जगजीतपुर में बस अडडे के ​लिए जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव देने की बात कही गई है। इसी क्रम में परिवहन निगम की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कुंभ मेला अधिकारी, हरिद्वार द्वारा जगजीतपुर में प्रस्तावित बस स्टेशन के लिए कार्यवाही को आगे बढ़ाया है। चिन्हित जमीन पर ग्रामीण निर्माण विभाग से प्रस्ताव मांगा गया है। ​ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है वह चिन्हित जमीन का मौके पर जाकर निरीक्षण कर प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें।
परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक, हरिद्वार ने ग्रामीण निर्माण विभाग को पत्र जारी करते हुए कहा है कि ग्रामीण निर्माण विभाग प्रस्तावित भूमि का मुआयना कर जल्द से जल्द आकलन कर आख्या प्रेषित करें। इस निर्णय से जगजीतपुर क्षेत्र में बस स्टेशन निर्माण की दिशा में एक ठोस कदम आगे बढ़ा है। स्थानीय जनता को उम्मीद है कि इस परियोजना के पूरा होने से न केवल यातायात का दबाव कम होगा, बल्कि हरिद्वार आने-जाने वाले यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
इस बस अड्डे को लेकर जहां चर्चा है कि यह स्थायी रूप से ​नवनिर्मित नया आईएसबीटी होगा वहीं अधिकारियों का कहना है कि यह केवल कुंभ के लिए अस्थायी व्यवस्था के तहत बनाया जा रहा है।