गणतंत्र दिवसः जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में फहराया तिरंगा




Listen to this article


नवीन चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में तिरंगा फहराया और सलामी दी तथा गणतन्त्र का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी देश व प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि 72 वां गणतन्त्र दिवस जनपदभर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। जनपद के सभी सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्यालयों भवनों एवं जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा को याद दिलाने का पर्व है। उन्होंने सभी से कोरोना संक्रमण काल के चलते मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की भी अपील की। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। लेकिन सभी को कोरोना संक्रमण से खुद को बचाकर रखना है। ऐसे में मास्क का उपयोग जरूर करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।