आदरणीय बड़े बुजुर्ग, बहनों एवं भाईयों…….विधायक अनुपमा रावत का जनता के नाम भावुक पत्र




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपमा रावत ने क्षेत्र के जनता के नाम एक भावुक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने जहां भाजपा के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं वहीं जनता से अपील भी की है कि वह जनता के मुद्दों के लिए लड़ाई लड़ने जा रही हैं, यदि जनता को लगता है कि वह सहीं है तो इस लड़ाई में वह उनके साथ खड़े हो।

अनुपमा रावत ने न्यूज 127 से बातचीत के दौरान बताया कि वह इस बात से क्षुब्ध हैं कि भाजपा नेता क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज करा रहे हैं। सौ से अधिक मुकदमें दर्ज किये गए जिनमें कार्यकर्ताओं के स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। जो सही नहीं है। अनुपमा रावत ने एक भावुक पत्र भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल किया है।

अनुपमा रावत का कहना है कि हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में जिस तरह से कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया गया है वह किसी से छिपा नहीं है। मुकदमों का डर दिखाकर चुनाव लड़ने से रोका गया। विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं के व्यापार चौपट किये जा रहे हैं। सार्वजनिक संपत्तियों की बंदरबाट की जा रही है। बालू मिटटी को अपनी निजी मिलकियत मानकर बाहर से बुलाकर अपने रिश्तेदारों को बांट रहे हैं।

पढ़िए अनुपमा रावत का पत्र—