न्यूज 127.
हरिद्वार। उत्तराखण्ड का सर्वाधिक लोकप्रिय टेलेन्ट सर्च एक्जाम एडुसुधा सुपर-30 का परिणाम गुरूवार शाम 5 बजे वेब पोर्टल www.edusudha.com/super-30 पर जारी किया गया। संस्था के महानिदेशक डॉ0 रवि वर्मा ने बताया उत्तराखण्ड के 8वी, 9वी एवं 10वी कक्षा के चयनित 30 बच्चों को 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप दी जायेगी साथ ही उत्तराखण्ड में प्रथम आने वाले छात्र को कोटा क्लासेस के वार्षिक सम्मान समारोह में गणमान व्यक्तियों के बीच सम्मानित
किया जायेगा।

संस्था का यह प्रयास एडुसुधा प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से 30 छात्रों को कोटा क्लासेस की पाठ्य सामग्री पूर्ण रूप से मुफ्त प्रदान की जायेगी। संस्था के एकेडमिक डायरेक्टर राजीव रंजन वर्मा ने बताया कि संस्था उत्तराखण्ड में पिछले 15 वर्षों से छात्रा-छात्राओं के आई.आई.टी, नीट की तैयारी के साथ-साथ 10वी, 11वी और 12वी के बच्चों को उचित मार्गदर्शन देकर आई.आई.टी. तथा एम्स जैसे संस्थानों में पहुंचाने का कार्य कर रही है।
एडुसुधा सुपर-30 में चयनित अन्य 100 छात्रा-छात्राओं को भी मेडल तथा सर्टिफिकेट के साथ स्कॉलरशिप दी जायेगी। इस वर्ष आई.आई.टी परीक्षा में संस्था द्वारा चयनित प्रखर जैन ऑल इंण्डिया रैंक-861 लाकर आई.आई.टी.-कानुपर में दाखिला लिया। वहीं जेईई मेन में उत्तराखण्ड रैंक-1 लाने वाले शिवम अग्रवाल नें आई.आई.टी.-रूड़की में दाखिला लिया। मेडिकल में हरिद्वार की स्नेहा झा ने गोवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज-श्रीनगर, कृषांग रावत ने गोवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज-देहरादून तथा अवनीश शर्मा ने में जी.एस.वी.एम.-कानपुर में दाखिला लिया। महानिदेशक डॉ0 रवि वर्मा ने सभी सफल छात्रा-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।