बहादराबाद थाना क्षेत्र की घटना, दरोगा खेमेंद्र गंगवार ने दिखाई सतर्कता, त्वरित एक्शन में पुलिस
न्यूज127, संवाददाता की रिपोर्ट
श्रावण मास के पावन महीने में धर्मनगरी हरिद्वार कांवड़ यात्रा के रंग में पूरी तरह से सराबोर है। भगवान भोलेनाथ के जयकारों से हरिद्वार की पवित्र भूमि और वायुमंडल गुंंजायमान है। शिवभक्तों की भारी भीड़ हरकी पैड़ी से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग तक उमड़ रही है। लेकिन श्रद्धा की इस भीड़ में कुछ असामाजिक तत्व उपद्रव फैलाने से बाज नहीं आ रहे। बीते रोज बहादराबाद थाना क्षेत्र में ऐसी ही एक घटना सामने आई, जब कांवड़ यात्रा की आड़ में कुछ युवकों ने पुलिस के सरकारी वाहन और रोडवेज़ बस पर पथराव कर दिया।
पथराव और तोड़फोड़ की घटना उस समय हुई जब पुलिस बल कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था में गश्त पर था। रोडवेज बस हाईवे से गुजर रही थी। कुछ उपद्रवी युवकों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया, जिससे रोडवेज़ बस के शीशे चकनाचूर हो गए और एक सरकारी पुलिस वाहन को भी क्षति पहुंची। पथराव से यात्रियों और पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना बहादराबाद पुलिस सक्रिय हुई। प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौर और दरोगा खेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन उपद्रवियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान इस प्रकार की गई है:
- वीरेंद्र पुत्र रविंद्र सिंह – निवासी सुल्तानपुर, थाना बवाना, दिल्ली
- गोविंद कुमार पुत्र कृष्ण कुमार – ग्राम टेढ़ी, थाना सुरेरी, जिला मथुरा
- सुमित पुत्र संतोष – ग्राम चोन डेरे, थाना डिबाई, जिला बुलंदशहर
इन धाराओं में मामला दर्ज:
भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं – 121(2) (राज्य के विरुद्ध युद्ध छेड़ने की कोशिश), 132 (अवैध जमाव), 352 (मारपीट), 191(2) (झूठे साक्ष्य देना)
धारा 3 – सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम (Public Property Prevention Act)
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और घटना में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है।



