सड़क दुर्घटना में एक कांस्टेबल की मौत, दूसरा गंभीर




Listen to this article

नवीन चौहान
सड़क दुर्घटना में एक कांस्टेबल की मौत हो गई। जबकि दूसरा जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। सीआईएसएफ के दोनों कांस्टेबल पतंजलि हर्बल फूड पार्क पदार्था में तैनात थे। डयूटी पूरी करने के बाद घर जाने के दौरान रास्ते में दुर्घटना हुई। जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे जवान को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घटना हरिद्वार लक्स मार्ग पर रानी माजरा तिराहे पर हुई। घटना के संबंध में अभी कोई तहरीर पुलिस को नही मिली है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के ​लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
शुक्रवार की रात्रि करीब 9:40 बजे दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें एक मोटरसाइकिल में सीआईएसएफ यूनिट पतंजलि हर्बल फ़ूड पार्क में सेवारत कांस्टेबल बसवा टी राजा पुत्र हनुमंथप्पा निवासी हलावा गालू जिला देवनागर कर्नाटक हाल CISF यूनिट पतंजलि हर्बल फूड पार्क पदार्था हरिद्वार व कांस्टेबल राजेश बनर्जी पुत्र सुखमोय बनर्जी निवासी नवासन थाना कंकरताला जिला वीरभूमि पश्चिम बंगाल हाल CISF यूनिट पतंजलि हर्बल फूड पार्क पदार्थ हरिद्वार सवार थे। जबक दूसरी मोटरसाइकिल में प्रमोद कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी शाहपुर शीतलाखेड़ा, थाना पथरी जिला हरिद्वार सवार थे। दोनों बाइकों की भिडंत होने पर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीक के कनखल स्थित मैक्सवेल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में सीआईएसफ के जवान कांस्टेबल बसवा टी राजा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि कांस्टेबल राजेश बनर्जी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। दूसरे घायल प्रमोद कुमार को अस्पताल की आईसीयू में भर्ती किया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल मृतक के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है।