नवीन चौहान
हरिद्वार। क्षेत्र में लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटे गये सोने की अंगूठी व मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। गिरफ्तार दो बदमाश स्टूडेंट है जबकि एक बदमाश ऑन लाइन कपड़ों की डिलीवरी करने का कार्य करता है।
एसपी सिटी ममता वोहरा ने कनखल थाने में लूट की वारदात का खुलासा किया। बताया कि होटल गंगतरंग के मालिक आदित्य वर्धन से तीन अज्ञात बदमाशों ने एक सोने व चांदी की अंगूठी व मोबाइल फोन लूट लिया। पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार शाम कनखल थाना प्रभारी अनुज सिंह जगजीत चौकी प्रभारी दर्शन सिंह काला, उपनिरीक्षक भजराम सिंह चौहान, उपनिरीक्षक अर्जन कुमार, कांस्टेबल सन्नी सिंह, प्रवीण सिंह, सीआईयू, कांस्टेबल विकास, पदम और हरवीर पुलिस टीम के साथ आयरिश पुल बैरागी कैम्प पर चैकिंग कर रहे थे। चैकिंग के दौरान पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर लूट का खुलासा हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों में
1. विवेक सैनी पुत्र पवन सैनी निवासी ग्राम रानी माजरा पो. शाहपुर थाना पथरी।
2. ऋषभ राजपूत पुत्र मनोज राजपूत निवासी गणेशपुरम सतीकुण्ड कनखल।
3. अभिनव राजपूत पुत्र सूरजभान निवासी गणेशपुरम सतीकुण्ड कनखल।