Haridwar जिला चिकित्सालय का वास्तविक बजट 1 करोड़ 38 लाख




नवीन चौहान 

हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में जिला चिकित्सालय प्रबंध समिति की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जिला चिकित्सालयों की आंतरिक आय तथा राज्य सरकार से प्राप्त होने वाले समस्त बजट एवं व्यय की जानकारी ली। बैठक में सीएमओ अशोक कुमार गैरोला, पीएमएस ने समस्त आय-व्यय का ब्यौरा जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। सीएमओ अशोक कुमार गैरोला ने बताया कि चिकित्सालय का वास्तविक बजट एक करोड़ 38 लाख है। जिसमें से 45 लाख के देयक चिकित्सायल पर लम्बित है।

Distt Hospital Managment Meeting1 Collactrate5FEB18

जिलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि वह स्वंय ही वित्तीय वर्ष 2016-17 में लघु निर्माण कार्यो पर व्यय किये गये 17 लाख तथा अन्य व्यय मद में व्यय किये गये 20 लाख रूपये के कार्यो का भौतिक निरीक्षण मौके पर जाकर करेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी इन कार्यो के निरीक्षण के समय मौके पर उपस्थित रहकर इन सभी कार्यों को दिखायेंगे। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के यूजर चार्ज से होने वाली सालाना आय की भी जानकारी ली। साथ ही जिला चिकित्सालय में निराश्रितों की सेवा के लिए समिति कोष में धनराशि दान करने की इच्छा रखने वाले दानदाताओं के लिए रसीद के माध्यम से राशि प्राप्त करने के भी निर्देश दिये।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *